Hazaribagh : हजारीबाग डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस में शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कुल 33 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. सफल विद्यार्थियों में कृष्ण देव 97.71,आयुष पुष्पकर 97.77, साक्षी 97.2 परसेंटाइल प्राप्त किया है. वहीं विशाल सागर, अमन राज, कैफ हसन, सावन, रिशिन मलिक, रंजन राज, निखिल विनय, अमीषा प्रिया, आकांक्षा, आयुष कुमार, आवृति श्री, सूर्यम सिंह, संज्ञा शिवरंजनी, रिशव झा, स्वराज कुमार, अनुष्का खत्री, ओम आर्यन सिंह, उन्नति प्रिया, अमृताश कृष्णा, हिमांशु कुमार, अश्विन मेहता, सुमित सिंह, संदीप कुमार, राज कमल, प्रभात, तोषित प्रसाद, सम्यक परिमल, सौम्या सोनी, शुभांग आर्या और शिखा कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्कूल के अध्यक्ष जेके कपूर, निदेशक जेपी शोर, डॉ. उर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल और स्थानीय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग शहर में गज का राज, बच्ची समेत तीन को कुचला, दो की मौत
Leave a Reply