Search

हजारीबाग : ट्यूशन जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, विरोध में घंटों जाम रही सड़क

  • नो एंट्री के बाजूद केरेडारी- टंडवा मुख्य सड़क से ट्रक हाइवा का हो रहा था परिचालन
  • सड़क पर मौत बन कर दौड़ी ट्रक, तेज रफ्तार का बरपा कहर
  • सीओ व बीडीओ के लिखित आश्वासन पर जाम हटा
Hazaribagh : केरेडारी थाना क्षेत्र के पुराना थाना के समीप शनिवार की अहले सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक बच्चे को अपने चपेट में ले लिया. घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान केरेडारी गांव निवासी कीनू साव के पुत्र दीपक कुमार (13) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दीपक अहले सुबह अपने घर से ट्यूशन के लिए निकला था. इसी दौरान पुराना थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक (एनएल 01 एए 9183) ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने केरेडारी-हजारीबाग मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अमित कुमार, सीओ रामरतन वर्णवाल, केरेडारी थाना प्रभारी एनजी केरकेट्टा मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की गई. लेकिन वे लोग मुआवजे की मांग पनर अड़े थे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इस बीच पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य अनीता सिंह, उप प्रमुख अमेरीका महतो, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, कांग्रेस पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के चतरा जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन पासवान, मुखिया सोनिया देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव आदि घटनास्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही. लेकिन, ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन पर अड़े रहे. इसके बाद केरेडारी बीडीओ व सीओ ने एक सादे पेपर पर लिख कर सरकारी प्रकिया के अनुसार एक लाख मुआवजा देने और घर के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार एनटीपीसी में नौकरी पर दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.

नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों का परिचालन

बता दें कि मई 2019 में हजारीबाग के तत्कालीन डीसी रविशंकर शुक्ला के द्वारा हजारीबाग से बड़कागांव, केरेडारी होते हुए आम्रपाली परियोजना जाने वाले कोयला वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई थी. इस दौरान सड़क हादसे में काफी कमी आई थी. लेकिन, डीसी के जाते ही केरेडारी में खाली वाहनों का रात भर परिचालन होने लगा. हालांकि, उक्त मार्ग में नो एंट्री है. इस बीच शनिवार अलसुबह 13 वर्षीय बच्चे की ट्रक की चपेट में आने से जान चली गई.

पुलिस पर पैसे लेकर पासिंग कराने का आरोप

घटना के बाद भीड़ में शामिल लोगों द्वारा थाना के गश्ती दल पर नो एंट्री का खुला उल्लंघन करवाने का आरोप लगाया गया. ग्रामीणों का कहना था कि सभी हाइवा एवं ट्रकों को पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है. इस दौरान केरेडारी पुलिस के प्रति लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने केरेडारी- टंडवा मुख्य मार्ग होकर हाइवा एवं अन्य भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. सीओ ने रविवार से भारी वाहनों को परिचालन बंद करवाने की बात कही. इसे भी पढ़ें : गजब">https://lagatar.in/amazing-two-teams-from-bihar-reached-to-play-ranji-against-mumbai-then-there-was-huge-ruckus/">गजब

: मुंबई के खिलाफ रणजी खेलने पहुंच गई बिहार की दो टीम, फिर हुआ जमकर बवाल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp