Search

हजारीबाग: अपराधी भोला और गौतम चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद

Hazaribagh: जिला पुलिस ने आज कुख्यात अपराधी भोला मेहता उर्फ जगदीश मेहता को गिरफ्तार किया है. बदमाश भोला मेहता को पुलिस ने मुंगरा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी भोला मेहता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी इचाक थाना क्षेत्र के मुंगरा का रहने वाला है. जिसके बारे में सूचना मिली थी कि वह अपने घर आया हुआ है. इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर भोला मेहता को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-05-april-corona-havoc-in-dhanbad-10-zones-made-containment-zone-uproar-in-rims-for-delay-in-taking-samples-for-kovid-test-many/45705/">शाम

की न्यूज डायरी || 05 अप्रैल || धनबाद में 10 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन|| कोविड जांच के लिए सैंपल लेने में देरी होने पर रिम्स में हंगामा|| तेतरियाखाड़ कोलियरी मामले में एनआईए करेगी पूछताछ || खूंटी ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा : पत्नी ने कराई थी हत्या || 10 सीओ को हुआ तबादला || महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा…सहित अन्य कई खबरें [caption id="attachment_45771" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-4-4.jpg"

alt="बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस बरामद" width="600" height="400" /> बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस बरामद[/caption]

पुलिसिया पूछताछ में बदमाश ने उगले राज

पूछताछ के क्रम में अपराधी भोला मेहता ने अपने पास एक हथियार रखने की बात स्वीकार की है. और बताया कि गौतम कुमार पिता कामेश्वर प्रसाद मेहता, कुरहा थाना इचाक को एक पिस्तौल, तीन कारतूस के साथ एक मैगजीन रखने के लिए दिया है. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. और भोला मेहता की निशानदेही पर गौतम कुमार को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. बदमाश कई लूटपाट एवं चोरी के कांडों में संलिप्त रहे हैं. बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे. आपको बता दें कि बदमाश पहले भी हथियार एवं कारतूस की खरीद बिक्री के आरोप में जेल जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-05-april-the-stock-market-broke-1400-points-students-uproar-in-bihar-where-was-corona-at-the-time-of-election-whatsapp-will-be-better-and-better-maharashtra-home-minister-to-be-in/45621/">दोपहर

की न्यूज डायरी || 05 April || शेयर बाजार 1400 अंक टूटा || बिहार में छात्रों का हंगामा – चुनाव के वक्त कहां था कोरोना || वाट्सएप होगा और बेहतर || महाराष्ट्र के गृह मंत्री की होगी जांच || और भी अब तक की 13 खबरें
[caption id="attachment_45772" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-5-2.jpg"

alt="पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी" width="600" height="400" /> पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी[/caption] इसे भी देख लें-  https://youtu.be/lKDlM2i8Wfc

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp