Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने बुधवार को बैठक की. डीसी ने बड़कागांव प्रखंड में एनटीपीसी से संचालित विभिन्न परियोजनाओं की ओर से प्रखंड के विकास कार्यों व परियोजना संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर बैठक की. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के अलावा एनटीपीसी के विभिन्न कोल परियोजनाओं के जीएम समेत आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान विस्थापितों के पुनर्वासन संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई. इस पर डीसी ने कहा कि एनटीपीसी स्थानीय स्तर पर अंचल आधिकारी के साथ समन्वय बनाकर लोगों को नोटिस करते हुए आमजन को व्यापक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए माइकिंग करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-health-department-withdrew-the-ban-on-private-practice-of-doctors-with-conditions/">झारखंड
: शर्तों के साथ डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक को स्वास्थ्य विभाग ने लिया वापस एनटीपीसी के डीजीएम प्रशांत सिंह ने चुरचू व उपरी दाड़ीकलां के जर्जर हो चुके सरकारी भवन पर संचालित विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को डेंगा में बने आरएनआर कॉलोनी में तत्काल शिफ्ट की जानकारी दी. डीसी ने एनटीपीसी की ओर से बनाए गए विद्यालय भवन में आवश्यक सभी जरूरतों यथा बेंच, डेस्क, पेयजल और शौचालय को संधारित करने का निर्देश देते हुए जिला स्तर पर स्कूल संचालन के लिए जिला प्रशासन, एनटीपीसी एवं शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी बनाने की बात कही. साथ ही आरएनआर कॉलोनी में बने नवनिर्मित अस्पताल भवन में आवश्यक चिकित्सीय उपकरण को संधारित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने डीएमएफटी के माध्यम से डॉक्टरों की नियुक्ति करने की बात कही. इसे भी पढ़ें– ED">https://lagatar.in/ed-exposed-illegal-mining-of-more-than-1000-crores-happened-in-jharkhand/">ED
का खुलासाः झारखंड में हुआ 1000 करोड़ से अधिक का अवैध खनन [wpse_comments_template]

हजारीबाग: DC ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ की बैठक
