Search

हजारीबाग : डेबो पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Chouparan (Hazaribagh) : डेबो पंचायत अध्यक्ष शंभू यादव सहित पार्टी समर्थित सभी वार्ड सदस्य व पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. सभी ने अपना इस्तीफा प्रखंड अध्यक्ष को सौंप दिया है. कांग्रेस प्रखंड महासचिव महेश यादव ने बताया कि हमलोग कांग्रेस पार्टी व विधायक उमाशंकर अकेला के साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़कर पार्टी हित के लिए कार्य करते रहे हैं. लेकिन विधायक से मिलकर डेबो पंचायत के हित में कई समस्याओं को रखने के बावजूद उसका कोई समाधान नहीं हो पाया. विधायक ने डेबो पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया व अनदेखी की है. इस्तीफा देने वालों में पंचायत अध्यक्ष के अलावा पूर्व पंसस बेनी यादव, महेश कुमार यादव, अर्जुन यादव, रामदेव यादव, संतोष कुमार, बालकी यादव, राजकुमार पासवान, सत्येंद्र यादव, माधुरी देवी, लक्ष्मण यादव, मुन्नी देवी, सरयू पासवान सहित अन्य शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : 1250">https://lagatar.in/ed-sent-summons-to-30-people-including-kanhaiya-khudania-in-illegal-mining-case-worth-rs-1250-crore/">1250

करोड़ के अवैध खनन केस में कन्हैया खुडानिया समेत 30 लोगों को ईडी ने भेजा समन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp