Hazaribagh: बरही के नगर भवन में बुधवार को बिजली महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला शामिल हुए. अकेला ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक निर्बाध बिजली पहुंचाना है. व्यवस्था दुरुस्त करते हुए 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है. अकेला ने बताया कि मात्र 18 महीनों में शत प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण हासिल किया गया. कहा कि 2014 में 2,48,554 मेगावाट की क्षमता थी. आज 4,00,000 मेगावाट हो चुकी है. राज्य अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है और इसका निर्यात भी कराया जा रहा है. एक फ्रीक्वेंसी पर आधारित ग्रिड के माध्यम से 1,63,000 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइनें जोड़ी गई हैं. यह देश के विभिन्न हिस्सों में 1,12,000 मेगावाट बिजली देने में सक्षम है. विगत पांच वर्षों में 2921 नए सब स्टेशन, 3926 सब स्टेशनों का विस्तार, 604465 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइनें, 268838 सर्किट किलोमीटर 11 केवी एचटी लाइनें व 122123 सर्किट किमी कृषि फीडरों को अलग किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 22.30 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसे भी पढ़ें- नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-interrogation-of-sonia-gandhi-continues-in-ed-office-congress-mps-march-rahul-sitting-on-dharna-detained-by-police/">नेशनल
हेराल्ड केस: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस सांसदों ने मार्च निकाला, धरने पर बैठे राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया मौके पर जिला उपाध्यक्ष किशुन यादव, प्रमुख मनोज रजक, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा और जिप सदस्य प्रीति कुमारी सहित पंचायत के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के पदाधिकारी डीवीसी के निदेशक संजय कुमार, जेबीएनएल के कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार, डीवीसी के मुख्य अभियंता राम स्नेह शर्मा, अधीक्षक डीएन पटेल, बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदीवर, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, एसडीई शम्भू वर्णवाल, सौरभ लिंडा सहायक अभियंता जेबीएनएल, डीवीसी प्रभारी आरएन प्रसाद, बीएओ आज़ाद सिंह, हरण सरकार सहायक अभियंता डीवीसी, सुरेन्द्र रजक, राहुल कुमार, बिनोद बिहारी और राहुल कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जेएसएलपीएस बीपीएम दीपक कुमार की अगुवाई में सखी मंडल की महिलाओं ने किया. एसडीई की ओर से उपस्थित लोगों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए विद्युत के क्षेत्र में डीवीसी की उपलब्धियां बताई गईं. इसे भी पढ़ें- नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-even-today-ed-will-interrogate-sonia-gandhi-50-questions-were-asked-in-6-hours-on-tuesday/">नेशनल
हेराल्ड केस :आज भी ईडी सोनिया गांधी से करेगी पूछताछ, मंगलवार को 6 घंटे में 50 सवाल पूछे गये थे [wpse_comments_template]

हजारीबाग: बरही में बिजली महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
