Search

हजारीबाग : दोस्तों ने शादी में जाने के लिए फोन कर बुलाया, सुबह मिली लाश, मां बोली…

मां ने तीन दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज Barkattha : इचाक के बंडासिंगा मुख्य मार्ग स्थित बाराडीह के समीप संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग श्याम सुंदर मरांडी (15 वर्ष) का शव मिला. वह शिलाडीह स्थित महुवाटांड़ का रहनेवाला था. इस बाबत मृतक के पिता चरका मरांडी ने बताया कि घटना की जानकारी उनके बेटे के फोन से किसी राहगीर ने दी. सूचना मिलने पर गोरहर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की मां सरिता देवी ने बताया कि उनका बेटा घर से बुधवार की रात करीब 10 बजे डुमरडीहा शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. दोस्तों ने उसे फोन कर बुलाया था. सुबह अज्ञात लोगों ने उनके पुत्र की मौत की सूचना दी. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र की बुंदीलाल मरांडी, छोटेलाल मरांडी और सुरेंद्र मरांडी ने हत्या कर दी. मृतक की मां के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/four-crore-bridge-could-not-be-completed-even-in-four-years-in-chatra/">चतरा

में चार साल में भी नहीं तैयार हो पाया चार करोड़ का पुल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp