Hazaribagh : हजारीबाग में आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालक हर्ष अजमेरा को चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले बड़ा अखाड़ा परिसर में महंत विजयनंद दास और भाजपा नेता दीपक नाथ सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति का गठन किया गया. बजरंग दल के प्रशांत ठाकुर व हिंदू संघ के अशोक मेहता ने सेवा समिति का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस समिति को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि सोमवार को समिति का विस्तार किया जाएगा. वहीं हर घर हनुमान चालीसा का वितरण करना सुनिश्चित किया गया.
उसके बाद हर्ष अजमेरा ने प्रभु श्रीराम के समक्ष आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने बड़ा अखाड़ा परिसर के बाहर पिछले 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे राम भक्तों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन राम भक्तों को यह विश्वास दिलाया कि उनका आंदोलन बेकार नहीं जाएगा. झारखंड के मुखिया को राम भक्तों की बात माननी होगी. फिर हर्ष अजमेरा के समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला. मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल, सूरज दीक्षित, पीयूष खंडेलवाल, सूरज कुमार, अनीश सिंह हजारीबाग यूथ विंग के सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, विकास तिवारी, प्रिंस केसरी सहित सैकड़ों युवाओं की टोली मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग : वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत
Leave a Reply