Hazaribag : जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल कर्पूरी चौक नूरा में शनिवार को भारतीय नाई समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें हजारीबाग के सुदूर क्षेत्र से समाज के लोगों ने भाग लिया. होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो भी आपस के गिले शिकवे हैं, इसको भुलाकर समाज के विकास के लिए मिलजुल कर काम करेंगे. साथ ही समाज के कार्यों को सफल करने का संकल्प लिया. (पढ़ें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को छह मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में भेजा)
होली मिलन समारोह ये लोग रहे मौजूद
होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से भारतीय नाई समाज, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, अधिवक्ता केश कला बोर्ड के जिला अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रहलाद ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, संजय शर्मा, प्रसिद्ध शर्मा, रामचंद्र ठाकुर, तिलक ठाकुर, अगस्त शर्मा, रामावतार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर, युवा मोर्चा के जीतेंद्र ठाकुर, जिला सचिव शशि ठाकुर समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड राजद प्रदेश मुख्यालय में होली मिलन समारोह, होलियाना मूड में नेता-कार्यकर्ता
Leave a Reply