Search

हजारीबाग : कर्जन ग्राउंड में आवासीय छात्राओं के लिए जिम का उद्घाटन

Hazaribagh : कर्जन स्टेडियम में स्थित बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम भवन में खेल विभाग की ओर से जिम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा ने किया. आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणरत 50 प्रशिक्षुओं (25 एथलेटिक्स एवं 25 फुटबॉल) के खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जिम का उद्घाटन किया गया है. इसे भी पढ़ें : खाद्य">https://lagatar.in/in-the-matter-of-food-security-jharkhand-lags-behind-bihar-getting-20-points-and-at-20th-place-in-the-country/">खाद्य

सुरक्षा के मामले में झारखंड, बिहार से पीछे, 20 अंक प्राप्त कर देश में 20वें स्थान पर
इस प्रशिक्षण केन्द्र की खिलाड़ी अस्तम उरांव अंडर-17 वर्ल्डकप टीम की कैप्टन रह चुकी है. वहीं प्रीति लकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है. इस जिम में अत्याधुनिक उपकरण की सुविधा उपलब्ध है. जिम के लिए खेल विभाग ने वर्ष 2021-22 में पंद्रह लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई थी. उद्घाटन समारोह में जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, हॉकी प्रशिक्षक कोलेश्वर गोप, संदीप खलखो, कुंदन कुजूर, बैडमिंटन प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, कार्यालय के प्रधान लिपिक शेखर कुमार, संगणक संचालक विकास कुमार समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-teacher-binod-prajapati-did-not-go-to-school-for-18-years-dc-sacked/">पलामू:

18 सालों से विद्यालय नहीं गये शिक्षक बिनोद प्रजापति, DC ने किया बर्खास्त
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp