Hazaribagh: झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल शुक्रवार को 11 बजे जांच के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा पहुंचे. मौके पर जेल आईजी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. सूत्र बताते हैं कि कारा अधीक्षक जितेंद्र सिंह के विरुद्ध उन तक पहुंची कई शिकायतों पर जांच चल रही है. जिसमें ऑफिस कार्यालय में बहुत कम समय देना, सरकारी आवास से ही कारा को नियंत्रित करना, टाइम टू टाइम कारा का निरीक्षण करने से परहेज करना, जेल मैनुअल के हिसाब से बंदियों को भोजन उपलब्ध नहीं कराना और जेल को मुहैया कराए गए फंड का सही उपयोग नहीं होना जैसी शिकायतें शामिल हैं. मेदिनीनगर केंद्रीय कारा से भी जुड़ा हुआ एक मामला है. जिसमें उक्त कारा के कारा अधीक्षक रहते हुए वरीय पदाधिकारी को गुमराह कर बंदी को पैरोल देने का मामला है. इस पर पूर्व में भी जेल आइजी ने अधीक्षक को शोकॉज किया है.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, जानिये कौन-कौन बने मंत्री
Leave a Reply