Search

हजारीबाग : क्षत्रिय समाज का महाजुटान, सनातन व राष्ट्र की मजबूती पर जोर

हाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा सह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन जो राष्ट्र व सनातन की बात करेगा क्षत्रिय समाज उसके साथ रहेगा : उदयभान नारायण सिंह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी पहुंचे समारोह में, किया गया भव्य स्वागत Hazaribagh:  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा सह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन सोमवार को युवराज पैलेस में किया गया. लोकसभा स्तर पर आयोजित इस समारोह में पांचों विधानसभा से क्षत्रिय समाज के लोगों के पहुंचने का दावा किया गया. इसके बहाने क्षत्रिय समाज ने ताकत प्रदर्शित की और एक मत होकर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई. इस मौके पर मुखिया प्रेम सिंह, आनंद देव, टुनटुन सिंह, अरविंद कुमार सिकरवार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे. राज परिवार के सदस्य उदयभान नारायण सिंह, डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत, सेवानिवृत आईएएस सुभाष सिंह, वसंत सिंह, नवीन सिंह आदि वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग इस देश में कभी महाराणा प्रताप बनाकर जन्म लिया तो कभी माता कौशल्या की कोख से जन्म लेकर भगवान राम हो गए. जब- जब भारत को जरूरत पड़ी तब-तब क्षत्रियों ने आगे आकर राष्ट्र और समाज के लिए अपना बलिदान दिया. सम्मेलन में एक स्वर में समाज के लोगों ने कहा कि भारत के क्षत्रिय नरेंद्र मोदी और हजारीबाग के क्षत्रिय मनीष जायसवाल के साथ डटकर खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं. मनीष जायसवाल ने कहा कि इस देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, लेकिन एक राष्ट्र धर्म के आधार पर बना और दूसरा राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष बना. उस वक्त सत्ताधारी लोग चाहते तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस बात पर आप सभी को चिंता करने की जरूरत है. आगे कहा कि इस आयोजन ने समाज को एक रोशनी दिखाने का काम किया है. अपने समाज को जागृत करने का काम किया है. मौके पर नरसिंह गौतम, अनिल देव, रामजतन सिंह, सुबोध सिंह, गोपाल सिंह, प्रो. उदय सिंह, मंगल सिंह, दामोदर कुमार सिंह, जिप सदस्य सर्वेश सिंह रामजतन सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह, रामनरेश सिंह, पवन सिंह, राजेश प्रसाद सिंह निरंजन देव, अनिल अनुज सिंह, रमेश सिंह, उदय सिंह मनोज सिंह, संतोष सिंह, केदार सिंह, भरत सिंह, अनु सिंह, राजेश सिंह, राम सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नवीन सिंह, पप्पू सिंह, ब्रजेश सिंह, कुंवर मनोज सिंह, मणिकांत सिंह, सूरज सिंह सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/congress-gained-minority-votes-by-showing-fear-of-bjp-qaum-ahmed/">भाजपा

का भय दिखाकर कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का  वोट हासिल किया : क्यूम अहमद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp