Search

हजारीबाग : जल्द आ सकता है मैट्रिक-इंटर परीक्षा का रिजल्ट

Hazaribagh:  युद्ध स्तर पर मैट्रिक और इंटर की कॉपी की जांच की जा रही है. इसके लिए जिले के छह चिन्हित स्कूलों में मैट्रिक और इंटर की कॉपी रखी गई है. नौ फरवरी से कॉफी काटी जा रही है. लगभग 50 दिनों में 80% से ज्यादा कॉपियां काटी जा चुकी हैं. इसके लिए चतरा और हजारीबाग के लगभग 750 शिक्षकों को लगाया गया है. हजारीबाग जिले में दसवीं और 12वीं कॉपी की जांच की जा रही है. इसमें दसवीं क्लास के छह विषय की लगभग 2,06,539 कॉपी हजारीबाग को मिली थी. जिसमें 1,82,501 कॉफी कट चुकी है और 23,038 कॉफी काटना बाकी है. वहीं 12वीं की बात करें तो तीन स्कूलों में 1,80,154 कॉपी आयी थी. जिसमें 1,19,038 कॉफी कट चुकी है और 67,117 बचा हुआ है. ऐसे में संभावना है कि इस बार इंटर और मैट्रिक के परिणाम अप्रैल माह के अंतिम तारीख तक आ सकते हैं. इधर छात्र-छात्राओं में भी मैट्रिक और इंटर के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. कई छात्रों ने तो आगे पढ़ाई जारी रहे इसके लिए डिग्रीधारी कॉलेज की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में डीईओ रंजन कुमार ने बताया कि हजारीबाग जिला को कॉपी जांच के लिए जो जिम्मेवारी सरकार की ओर से दी गई थी वह युद्ध स्तर पर की जा रही है. अब तक 10वीं की 85% कॉपी काटी जा चुकी है. 12वीं में साइंस और कॉमर्स की कॉपियां दो सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद आर्ट्स की कॉपी की जांच होगी. जल्द ही सब पूरा हो जाएगा. इसे भी पढ़ें-फिल्म">https://lagatar.in/film-crew-released-in-theatres-earning-rs-2-58-crore-from-advance-booking/">फिल्म

Crew सिनेमाघरों में रिलीज, एडवांस बुकिंग से 2.58 करोड़ की कमाई
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp