Hazaribagh : कर्नल हरमीत सिंह कमांडिंग ऑफिसर 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के निर्देशानुसार प्लस टू जिला स्कूल हजारीबाग के एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान चलाया. पुनीत सागर अभियान के उपलक्ष्य में ओकनी तालाब और आसपास साफ-सफाई की. प्लस टू जिला स्कूल हजारीबाग के एएनओ गिरीश कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने ओकनी तालाब और उसके अगल-बगल पड़े प्लास्टिक, गाजर घास आदि को हटाया. इसमें समाजसेवी सोमेंद्र कुमार, राजेश कुमार, गोलू कुमार, बंटी कुमार, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-ed-raids-mla-pradeep-yadavs-house-along-with-him/">Breaking
: विधायक प्रदीप यादव को साथ लेकर उनके घर में ईडी की छापेमारी [wpse_comments_template]

हजारीबाग : एनसीसी कैडेट्स ने की साफ-सफाई
