Search

हजारीबाग : एनटीपीसी ने चिकित्सा शिविर लगाकर 150 मरीजों का किया इलाज, मुफ्त दवा दी

Hazaribagh/Barkagaon : जुगरा अंबेडकर भवन में सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. इस शिविर में 150 मरीजों का इलाज किया गया और मुफ्त में दवा दी गयी. डॉक्टर विदुषी श्रीवास्तव और सागर कुमार ने मरीजों को देखा. चेपाकला पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम ने शिविर में इलाज की व्यवस्था और सहयोग की. (पढ़ें, असिस्टेंट">https://lagatar.in/assistant-town-planner-appointment-case-hc-told-jpsc-take-instructions-from-the-government-next-hearing-on-11th/">असिस्टेंट

टाउन प्लानर नियुक्ति मामला : HC ने JPSC को कहा- सरकार से निर्देश लें, 11 को अगली सुनवाई )

कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए कंबल की मांग की

कृष्णा राम ने एनटीपीसी से कंबल की मांग की, ताकि कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाया जा सके. इस चिकित्सा शिविर में पारा मेडिकल स्टॉप वीरेंद्र राम, माला कुमारी, फुलासो कुमारी, वार्ड सदस्य तिसवा देवी, प्रदीप राम, सुरेश राम, संजय कुमार, प्रकाश कुमार साव, जानकी रविदास, जनक ठाकुर, अनीता देवी, सरिता देवी, गीता देवी, संजना कुमारी, सिंधु कुमारी, अंजू देवी, भागिया, कालेश्वर भुईयां, पप्पू कुमार,काशी ठाकुर, झंडू रविदास, बोधन साव सहित कई लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/many-technical-intricacies-in-jharkhand-tourism-photography-videography-competition/">झारखंड

पर्यटन फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में कई तकनीकी पेंचीदगियां
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp