Search

हजारीबाग : होली मिलन समारोह में झूमे लोग, व्यंजनों का उठाया लुत्फ

Keredari, Hazaribagh : प्रेस क्लब, केरेडारी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर और गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी. दिन के 11 बजे से देर शाम तक सभी लोग होली के गीतों पर झूमते रहे. इस दौरान लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. इस कार्यक्रम में केरेडारी बीडीओ अमित कुमार, बीपीओ सुमन कुमार, उपप्रमुख अमेरिका महतो, केरेडारी के पूर्व मुखिया तापेश्वर साव, चट्टी बरियातू मुखिया झरीलाल महतो और म्यूजिक टीम में दीपक पांडेय, प्रवीण यादव, मनोहर विश्वकर्मा, शिवराम दास, तुलसी साव, नारायण राणा, राजकिशोर साव, भूली कुमार, किसुन साव शामिल थे. मौके पर केरेडारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज वर्मा, पत्रकार सुमंत साहा, मुकेश कुमार, अरुण यादव, रवि कुमार मिश्रा, ज्ञान कुमार पासवान, इंद्रजीत कुमार, गिरि फैजल अंसारी, अमित कुमार माली, जागेश्वर कुमार, सुरेश साव, बरुण पासवान, अशोक कुमार, कीर्तन कुमार, अशोक, बंटी राज, रवि सोनी, पवन कुमार दास सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-son-wandering-in-search-of-missing-father/">हजारीबाग

: लापता पिता की तलाश में भटक रहा पुत्र [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp