Search

हजारीबाग पुलिस ने बानादाग कोल साइडिंग मामले में मुन्ना सिंह को किया गिरफ्तार, जेल

Hazaribagh: हजारीबाग के बानादाग कोल साइडिंग में चल रहे धरना मामले में समाजसेवी और पिछले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे मुन्ना सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

नौकरी की मांग  

जानकारी के अनुसार हजारीबाग बानादाग कोल साइडिंग में पिछले 3 दिनों से कोयला परिचालन ग्रामीणों के द्वारा ठप करा दिया गया है. रैयत, किसान, राजनेता और समाजसेवी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने 30 सूत्री मांग एनटीपीसी को सौंपा है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा. कोयला साइडिंग तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में किसानों ने मुआवजा, प्रदूषण और स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की है. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया. प्रशासन के द्वारा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. जहां उन्हें 7 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- साकची">https://lagatar.in/the-photo-of-a-woman-who-came-to-sakchi-for-mobile-finance-went-viral/">साकची

में मोबाइल फाइनांस कराने आई महिला का फोटो खींच किया वायरल

किसान परेशान हैं

इस आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कटकमदाग के मुखिया उदय साव के घर पुलिस तलाश करने के लिए गई थी. लेकिन वे घर में नहीं मिले. हजारीबाग पुलिस कप्तान मनोज रतन चोथे ने कहा कि 3 अलग-अलग केस कटकमदाग थाना में किया गया है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी का रवैया कभी भी ठीक नहीं रहा है. मेरा पूरा परिवार परेशान रहा है. अब हजारीबाग के किसान भी उनसे त्रस्त हैं. प्रशासन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस किसी खास व्यक्ति के इशारे पर काम कर रही है. जिस कारण लोगों की गिरफ्तारी हो रही है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-15-cybercriminals-24-mobiles-recovered/">देवघर

पुलिस ने 15 साइबर अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार, 24 मोबाइल बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp