Search

हजारीबाग : तालाब जीर्णोद्धार कार्य का विरोध, ठेकेदार पर गड़बड़ी का आरोप

Chauparan, Hazaribagh: लघु सिंचाई योजना से प्रखंड के पांडेयबारा पंचायत के नरैना में 87 लाख की लागत से बड़का आहर तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा एस्टिमेट को ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है. इसे लेकर कई ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जो तालाब काटा जा रहा है, उसके हाइट मात्र डेढ़ से दो फीट कटिंग किया जा रहा है. उसकी मिट्टी को चारों तरफ मेढ़ पर जमा कर दिया जा रहा है. ना ही तालाब के बीच से मिट्टी का उठाव हो रहा है औऱ न ही मिट्टी को दूसरे जगह शिफ्ट कर रहा है. सिर्फ तालाब के साइड में और बीच से एक से डेढ़ फीट मिट्टी काटकर मिट्टी को मेढ़ पर ही जमा कर दिया जा रहा है और लोगों के आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया जा रहा है. भीड़ पर ज्यादा हाइट होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों की मांग है कि लोगों की सुरक्षा और किसानों की सुविधाओं को देखते हुए एस्टिमेट के अनुसार काम हो. यदि ऐसा नहीं होगा तो विरोध जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो काम भी ठप कराएंगे. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-commissioner-and-dig-held-a-meeting-with-dc-sp-of-khunti-district-visited-the-booths/">रांची

कमिश्नर व DIG ने खूंटी जिले के DC SP के साथ की बैठक, बूथों का किया दौरा

तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जीतू यादव

वहीं पांडेयबारा पंचायत के समाजसेवी जीतू यादव ने कहा कि बड़का आहर तालाब से सैकड़ों किसानों की आस जुड़ी हुई है. तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि लंबे समय के बाद तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है. सही से काम होगा तभी यहां के किसान भाइयों को सिंचाई का लाभ मिल सकता है. इस मामले पर जल संसाधन विभाग के जेई रितेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में कार्यस्थल का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाब में पानी को सुखाने के ख्याल से ठेकेदार द्वारा अभी मात्र डेढ़ से दो फीट मिट्टी को हटाया गया है. पानी सूखने के बाद एस्टिमेट के अनुरूप इलेक्ट्रिक पोल से तालाब को पांच फीट गहरा काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य 87 लाख का है पर कार्य का एग्रीमेंट 56 लाख में हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि एस्टिमेट के अनुरूप ही काम होगा. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-14-cattle-recovered-from-two-pickup-vans-six-cattle-smugglers-arrested/">हजारीबाग

: दो पिकअप वैन से 14 मवेशी बरामद, छह पशु तस्कर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp