कमिश्नर व DIG ने खूंटी जिले के DC SP के साथ की बैठक, बूथों का किया दौरा
तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जीतू यादव
वहीं पांडेयबारा पंचायत के समाजसेवी जीतू यादव ने कहा कि बड़का आहर तालाब से सैकड़ों किसानों की आस जुड़ी हुई है. तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि लंबे समय के बाद तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है. सही से काम होगा तभी यहां के किसान भाइयों को सिंचाई का लाभ मिल सकता है. इस मामले पर जल संसाधन विभाग के जेई रितेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में कार्यस्थल का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाब में पानी को सुखाने के ख्याल से ठेकेदार द्वारा अभी मात्र डेढ़ से दो फीट मिट्टी को हटाया गया है. पानी सूखने के बाद एस्टिमेट के अनुरूप इलेक्ट्रिक पोल से तालाब को पांच फीट गहरा काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य 87 लाख का है पर कार्य का एग्रीमेंट 56 लाख में हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि एस्टिमेट के अनुरूप ही काम होगा. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-14-cattle-recovered-from-two-pickup-vans-six-cattle-smugglers-arrested/">हजारीबाग: दो पिकअप वैन से 14 मवेशी बरामद, छह पशु तस्कर गिरफ्तार [wpse_comments_template]