Hazaribagh : हजारीबाग में गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज के प्रशिक्षुओं ने जन-जागरुकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया. अभियान के पांचवें दिन रैली निकाल आसपास के गांवों में जाकर ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को बताया गया. इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने जीवन में शिक्षा के महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को सचेत रहने का संदेश दिया. प्रशिक्षुओं ने मुकुंदगंज, मासीपीढ़ी, बभनवै, आर्यानगर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, हुरहुरू होते हुए कारगिल पेट्रोल पंप के पास रैली का समापन किया. यह रैली कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित की गई. मौके पर प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ पढ़ना या पढ़ाना नहीं, बल्कि समाज का उचित मार्गदर्शन करना भी है. रैली में कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : झामुमो की आदित्यपुर, सरायकेला और कपाली नगर कमेटी पुनर्गठित