Search

हजारीबाग : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर सेफ्टी ऑन व्हील वैन रवाना

Hazaribagh:  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सेफ्टी ऑन व्हील वैन जागरुकता रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर खाद्य संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार करेगा. साथ ही जिले के जनमानस एवं खाद्य कारोबारियों को अनहेल्दी फूड से संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक करेगा. इसे भी पढ़ें :बरही">https://lagatar.in/barhi-while-performing-hari-kirtan-the-troupe-invited-to-join-the-rath-yatra/">बरही

: हरि कीर्तन करते हुए मंडली ने रथयात्रा में शामिल होने का दिया आमंत्रण

बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना खाद्य सुरक्षा दिवस का लक्ष्य

रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को दूषित भोजन और पानी से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है. इस वर्ष का थीम है फूड स्टैंडर्ड, सेव्स लाइफ. यह थीम जीवन की सुरक्षा और खाद्य संदूषण के जोखिमों को कम करने के लिए खाद्य मानकों के महत्व पर जोर देती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) हर साल आज के दिन यानी 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाता है. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने और खाद्य जनित बीमारियों को रोकने के लिए खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन लाना है. इसे भी पढ़ें :सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/security-forces-recovered-five-ieds-including-20-kg-pipe-bomb/">सुरक्षाबलों

ने 20 किलो के पाइप बम समेत पांच आईईडी किया बरामद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp