Hazaribagh : हजारीबाग के मुकुंदगंज गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को जन जागरुकता अभियान के दूसरे दिन, प्रशिक्षुओं के बीच स्वच्छता पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे आरती कुमारी, हुमा, मुकेश कुमार मंडल, रोशनी कुमारी और मोनू कुमार ने पहला स्थान पाया. वहीं दूसरे स्थान पर सूरज कुमार, सोनल कुमारी, तनु प्रिया और अर्जुन कुमार रहे. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर माया कुमारी, अलका सोरेंग, नीलावती, प्रशांत और सागर हेम्ब्रम रहे. विजेता प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट बांटे गए. मौके पर प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि कॉलेज में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. साप्ताहिक जन सामुदायिक कार्यक्रम के तहत जारी इस अभियान के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं में क्रियात्मक क्षमता के विकास के लिए यह प्रतियोगिता कराई गई. अभियान 27 मई तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : मानगो में धावा दल ने छापेमारी कर अवैध रुप से लगाए गए पांच मोटर पंप सीज किया
Leave a Reply