Hazaribagh : हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर के 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली मनाई जायेगी. तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है. यह महोत्सव आठ, नौ और 10 मई को आयोजित होगा. 9 मई को सुबह 9 बजे मंदिर परिसर में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा. जिसमे रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता रुनझुन दादी जी के कई भजनों को प्रस्तुत करेंगी. वहीं 10 मई की सुबह 5 बजे मंगला आरती, सुबह 5:30 बजे पाटा पूजा व प्रसाद वितरण किया जायेगा. साथ ही शाम 6 बजे भजन व 6:30 बजे 13 सुहागन महिलाएं भव्य महाआरती करेंगी.
मौके पर मौजूद दादी भक्तों ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी दादी का स्थापना दिवस महोत्सव मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जायेगा. सभी दादी भक्तों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न होगा. समस्त कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित होगा.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस 6 मई से रहेगी रद्द
Leave a Reply