Hazaribagh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने के सुपर टिप्स दिए. उन्होंने इस दौरान कहा कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा को त्योहारों के रूप में लेना चाहिए. इस दौरान हजारीबाग के भी कई स्कूल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़े. डीपीएस और एंजेल स्कूल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को सुनाया गया. परीक्षा के मूल मंत्र सुनकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह नजर आया.
“पीएम का सुझाव उत्साह बढ़ाने वाला”
पीएम मोदी की बातों को सुनकर छात्रा सुमेधा भारद्वाज ने बताया कि जीवन में मार्गदर्शन के लिए पीएम का सुझाव उत्साह बढ़ानेवाला है. उनका भाषण नई ऊर्जा का संचार करता है. छात्र निखिल कुमार ने कहा कि पीएम ने जिस तरह से छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया है, यह हमारे जीवन में बहुत ही मददगार साबित होगा. डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल पायल बंसल ने भी कहा शिक्षक छात्रों को मोटिवेट तो करते ही हैं, लेकिन जब पीएम मोदी स्वयं छात्रों से संवाद स्थापित कर उन्हें परीक्षा को लेकर टिप्स देते हैं, तो यह बेहद कारगर साबित होगा बच्चों के लिए. उन्होंने कहा कि पीएम ने सरल भाषा में छात्रों को कई बिंदुओं पर जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : साधन सेवकों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
[wpse_comments_template]