Hazaribagh : हजारीबाग के इचाक प्रखंड के कवातू में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के चौथे दिन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति के मौके पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमे बनारस से आए आचार्यों ने भाग लिया. इनमें गणेश शास्त्री, रामानुज पांडेय और पंकज पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया. नौ दिवसीय यज्ञ 25 मई से चल रहा है, जिसका समापन दो जून को होगा. जिसको लेकर यज्ञ समिति के सचिव संतोष उपाध्याय ने बताया कि एक जून को भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया है. पूरे धार्मिक अनुष्ठान में धीरेंद्र उपाध्याय, शंकर उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, महेंद्र तिवारी, निशिकांत उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, राजा तिवारी, कुंदन उपाध्याय, सौरव उपाध्याय, कामदेव राम, मोहन राम, महेश राम समेत पूरे पंचायत के लोग सहयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बरही : विधायक ने स्वास्थ्य उपकेंद्र और विद्यालय भवन का किया शिलान्यास
Leave a Reply