परिजनों ने लगाया दुष्कर्म और हत्या का आरोप
जांच में पुलिस के हाथ लगे कई सबूत, फॉरेंसिक लैब भेजे गए
Hazaribagh : हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित कूद वार्ड नंबर-24 में पंचायत भवन के पास एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. महिला की पहचान कूद निवासी राजू रविदास की 40 वर्षीया पत्नी मुनिया देवी के रूप में हुई है. वहीं शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर परिजनों का कहना है कि मुनिया देवी की हत्या किसी पत्थर से कूच कर की गई है. उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी दी जाय.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : सिंदरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ लड़ने को तैयार संयुक्त मोर्चा
आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार : थाना प्रभारी
इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई सबूत भी घटनास्थल से बरामद किए गए हैं. उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. महिला का शव देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या हुई है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : चुनावी मेढ़क नहीं बल्कि जनता के बीच सदैव उपलब्ध रहने वाली जनप्रतिनिधि हूं – गीता कोड़ा
Leave a Reply