Search

हजारीबाग: नवदंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Hazaribagh : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र की पंचायत सलैया पंचायत अंतर्गत वरवा गांव में नवदंपती ने एक साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान पूजा देवी और पति राजकुमार यादव के रूप में हुई है. स्थानीय मुखिया इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात दोनों खाना खाकर कमरे में सोने चले गये थे. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो राजकुमार की दादी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. बाद में दादी ने खिड़की से देखा, तो पंखे से लटका पोते का शव देखकर बेहोश है गई. बाद में ग्रामीणों ने दरवाजा खोल कर देखा तो पूजा का शव बिस्तर पर पडा था. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

22 फरवरी को हुई थी शादी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-95.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राजकुमार यादव की शादी 22 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के साथ चलकुशा प्रखंड के राशनी में पूजा देवी के साथ हुई थी. राजकुमा यादव मुंबई में काम करता था. आठ दिन पहले वह घर आया था. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव आदि मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-96.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इसे भी पढ़ें: कांग्रेस">https://lagatar.in/why-is-election-commission-not-seeking-proof-from-pm-modi-who-has-leveled-allegations-against-congress-sibal/">कांग्रेस

पर आरोप लगाने वाले पीएम मोदी से चुनाव आयोग सबूत क्यों नहीं मांग रहा… हिम्मत नहीं है… : सिब्बल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp