हुदुआ नदी के पास दूसरी बस का खुला चक्का, महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल ओडिशा के गंगासागर से महाराष्ट्र जा रही थी बस Chouparan : हजारीबाग में अलग-अलग सड़क हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए. एक घटना चौपारण दनुआ घाटी और दूसरी कटकमदाग-बड़कागांव रोड स्थित उधवा नदी के पास घटी. जानकारी के अनुसार चौपारण जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में गुरुवार की आधी रात को श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस गिर गई. यात्रियों से भरी चौधरी बस (एम एच 47 वाई 6529) ओडिशा के गंगासागर से महाराष्ट्र जा रही थी. उसी क्रम में दनुआ घाटी में बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह 20 फीट सड़क से नीचे खाई में गिर गई. इसे भी पढ़ें :
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-contractor-appeals-to-sp-traders-bringing-cattle-to-haraiya-fair-are-being-harassed/">लातेहार
: एसपी से ठेकेदार ने लगाई गुहार, हरैया मेले में पशु लेकर आ रहे व्यापारियों को किया जा रहा परेशान घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने तत्काल एनएचआई एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सकीय टीम ने बताया कि दनुआ घाटी में दुर्घटना में घायल श्रद्धालु उमा स्वामी (65 वर्ष) पिता : नागई स्वामी ग्राम नांद निलंगा थाना लातूर-महाराष्ट्र की मौत इलाज के क्रम में हो गई. दुर्घटना में शकुंतला श्रीपदी कदम (60 वर्ष), सावित्री बाई (50 वर्ष), सुलाबाई (65 वर्ष), अजीत मोहन कामले (22 वर्ष), बारवेक कामले (25 वर्ष), बलीराम शिवराम (65 वर्ष), सुमन भीमा शंकर जावकरे (60 वर्ष) और विमल श्रीपदी सोलंके (60 वर्ष ) का प्राथमिक उपचार सीएचसी चौपारण में किया गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/bbbb-2-1.jpg"
alt="" width="600" height="340" />
https://lagatar.in/six-international-level-roads-will-be-built-in-jharkhand-parasnath-rajrappa-and-deoghar-will-be-connected-to-holi-tourist-corridor/">
style="color: #000000;">इसे भी पढ़ें">https://lagatar.in/six-international-level-roads-will-be-built-in-jharkhand-parasnath-rajrappa-and-deoghar-will-be-connected-to-holi-tourist-corridor/">
झारखंड में इंटरनेशनल स्तर की छह सड़कें बनेंगी, होली टूरिस्ट कॉरिडोर से जुड़ेंगे पारसनाथ, रजरप्पा और देवघर बस का पहिया खुलने से हादसा
इधर शुक्रवार को कटकमदाग प्रखंड के बांका से बड़कागांव महुंगाई जाने के क्रम में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक व्यक्ति मुंशी प्रजापति की मौत हो गई, वहीं नौ लोग घायल हो गए. उनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बांका के रहने वाले एक परिवार के यहां सप्ताहभर पहले शादी हुई थी. वह परिवारिक रस्म निभाने के लिए अपनी ससुराल बड़कागांव स्थित महुंगाई जा रहा था. इसी दौरान उधवा नदी के पास बस का पहिया खुल गया और यह दुर्घटना हुई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. [wpse_comments_template]