Hazaribagh : हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित एक शादी समारोह में गोलीबारी की घटना घटी. इस गोलीबारी की घटना में पटना की रहने वाली प्राची प्रकाश नाम की महिला को गोली लगी है. प्राची को कंधे और गाल में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति एकाएक आकर फायरिंग करने लगा. अंदाजतन 2 से 4 राउंड गोली चलाई, जिसमें यह घटना घटी है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही हजारीबाग पुलिस हरकत में आई. हजारीबाग सदर डीएसपी महेश प्रजापति ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की कर जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वरीय पुलिसकर्मियों को इसमें लगाया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबरः अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी
Leave a Reply