Hazaribagh : हजारीबाग के युवाओं ने शहीद स्मारक की साफ-सफाई की. साथ ही डीसी नैंसी सहाय को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. माग पत्र में युवाओं की ओर से स्मारक की हर दिन साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की गई. युवाओं ने कहा कि शहीद स्मारक के पास शाम होते ही अंधेरा हो जाता है. साथ ही वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लग जाता है. युवाओं ने कहा कि शहीद स्मारक स्थल पर स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि हर दिन साफ सफाई हो सके. वहीं स्थायी गार्ड की भी नियुक्ति की जाए.
शहीद स्मारक के पास जल्द होगी बिजली बहाल- डीसी
मांग पत्र सौंपने के बाद डीसी नैंसी सहाय ने युवकों को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द शहीद स्मारक स्थल में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराएंगी. साफ-सफाई की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा की शहीदों के सम्मान के लिए कुछ करना शहरवासियों के लिए गौरव की बात होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दूत्व प्रचारक कुमार अमन, युवा समाजसेवी करण उर्फ बप्पी करण, विशाल वर्मा, पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंकर सिंह, उपाध्यक्ष रितेश सिंह, सचिव अजीत कुमार, केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव साहू, राहुल बाल्मीकि, विवेक चौरसिया समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: नावाडीह : हाइवा के चकमा देने से पिकअप वैन पलटा, खलासी घायल
Leave a Reply