Hazaribagh: हजारीबाग यूथ विंग ने शुक्रवार को एसपी कोठी स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के बीच दिवाली मनाई. विंग ने बुजुर्गों के बीच फल, साबुन, भुजिया, हॉरलिक्स, मिठाइयां और जूस सहित कई खाद्य सामग्रियों का वितरण किया. वहां दीपोत्सव का महापर्व दीपावली मनाने पर उदास बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे. उन्हें ऐसा लगा मानो अपने परिवार संग दिवाली मना रहे हैं. उनकी आंखें भावनाओं के ज्वार से नम हो गईं. बुजुर्गों ने यूथ विंग के सदस्यों को आशीर्वाद दिया. दीप उत्सव का पावन पर्व दीपावली के दिन ओल्ड एज होम उजालों से जगमगाए, इसका प्रयास करते हुए बुजुर्गों को मिट्टी से बने दीपक भेंट किए गए. सभी ने फिर बुजुर्गों के साथ आतिशबाजी की.
इसे भी पढ़ें– ब्रिटेन : ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में
यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने दीपोत्सव के महापर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अपनों के साथ मनाने में जितना आनंद आता है, उतना ही दूसरों के साथ भी. यूथ विंग की पूरी टीम ने ओल्ड एज होम पहुंचकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी लाने की प्रयास किया है. इस मौके पर यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकास कुमार, शम्पा बाला मद्धेशिया, अतिशय जैन और अजीत चंद्रवंशी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– पीएम नरेंद्र मोदी के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां कम हुईं : अमित शाह
Leave a Reply