ने ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट और वॉचमैन के पदों पर निकाली वैकेंसी
क्वालीफिकेशन डिटेल
वैसे उम्मीदवार जो 10 वीं पास के साथ-साथ इंजीनियरींग डिप्लोमा किए हुए हैं, आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा. आवेदन के लिए इक्छुक उम्मीदवार HCL की अधिकारीक वेबसाइट www.hindustancopper.com">http://www.hindustancopper.com">www.hindustancopper.comसे आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन देने की तिथि 5 मार्च से 15 अप्रैल 2021 तक है. उम्मीदवार आवेदन से अधिक जानकारी के लिए इस दिये गये लिंक www.hindustancopper.com">http://www.hindustancopper.com">www.hindustancopper.comपर जाएं. इसे भी पढ़ें: NMDC">https://lagatar.in/nmdc-vacancies-for-the-post-of-junior-officer-trainee-apply-soon/34382/">NMDC
ने जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए.सैलरी डिटेल
- फोरमैन के रूप में उम्मीदवारों को 18480 से 45400 रूपए सैलरी दी जायेगी.
- माइनिंग मेट के तौर पर उम्मीदवारों को 18280 से 38670 रूपये सैलरी दी जायेगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल ,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीद्वारों के लिए आवेदन शुल्क 500 निर्धारित की गयी है.
- ST/SC उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन फार्म HCL के वेबसाइट से डाउनलोड कर इस दिए गए पते पर भेजें. पता: एजीएम (प्रशासन)- एचआर, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, मलंजखंड कॉपर प्रोजेक्ट, तहसील: बिरसा, पीओ- मालंजखंड, जिला-बालाघाट, मध्य प्रदेश – 481116. अधिक जानकारी के लिए HCL के आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com">https://www.hindustancopper.com/">www.hindustancopper.comपर जायें.