It’s ridiculous to debate needs & wants. Every Indian deserves the chance to a safe life. #CovidVaccine
">https://twitter.com/hashtag/CovidVaccine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CovidVaccine
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1379675871041191936?ref_src=twsrc%5Etfw">April
7, 2021
24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 15 हजार 736 केस दर्ज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 15 हजार 736 केस दर्ज किये गये हैं. यह देश में एक दिन में मिलने वाले केसों का नया रिकॉर्ड है. 630 लोगों की मौत भी हुई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख 43 हजार 473 पहुंच गई है। जबकि कोरोना के कुल केस 1 करोड़ 28 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। भारत में अब तक इस महामारी से 1 लाख 66 हजार 177 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आ रहे हैं. यहां एक दिन में ही 56 हजार 469 नए मामले मिले, जबकि 297 मरीजों की मौत हो गयी. कुल एक्टिव केस में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य टॉप-2 में हैं. महाराष्ट्र में 4.72 लाख, जबकि छत्तीसगढ़ में 52,445 मरीजों का इलाज चल रहा है. तीसरा नंबर कर्नाटक का है, जहां एक्टिव केसों की संख्या 45 हजार से ज्यादा है. इसे भी पढ़ें : Corona">https://english.lagatar.in/corona-the-second-wave-set-a-new-record-1-lakh-for-the-first-time-in-a-day/46428/">Corona: दूसरी लहर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले 1 लाख, 15 हजार मरीज, 630 की मौत
24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 33 लाख 37 हजार डोज दी गयी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 33 लाख 37 हजार डोज लगाई गयी है. अब तक देश भर में 8 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 डोज दी जा चुकी हैं. हालांकि वैक्सीन देने में आयी कमी पर कई राज्यों ने चिंता जाहिर की है. उधर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी उसकी टीकाकरण को सभी के लिए खोलने की कोई योजना नहीं है. इसे भी पढ़ें : लेखिका">https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/">लेखिकाने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, माओवादी हमले में मारे गये सैलरी पाने वाले जवान शहीद नहीं, गिरफ्तार
त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब कोरोना संक्रमित
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मैंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं सभी से सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं. बता दें कि बिप्लब देब से पहले भी कई मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हैं.WHO ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर चेतावनी जारी की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि इसके नतीजे घातक हो सकते हैं. डॉक्टर स्वामीनाथन ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि लोगों को कोरोना की दूसरी लहर से सजग रहना होगा और तीसरी लहर के बारे में सोचने से पहले ही टीकाकरण कराना होगा.दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, अकेले ड्राइविंग कर रहे, तो भी मास्क जरूरी
दिल्ली हाईकोर्ट ने मास्क लगाने के नियमों पर सख्त आदेश जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति कार में अकेले भी बैठा है, तो उसे मास्क लगाना जरूरी होगा. कोर्ट ने कहा कि कार को एक सार्वजनिक स्थल के तौर पर लिया जायेगा. जज प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि आखिर लोगों को मास्क पहनने से परेशानी क्या है, यह आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है. https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/https://english.lagatar.in/pm-modis-message-on-world-health-day-follow-the-protocol-of-kovid-19/46446/
Leave a Comment