शिक्षा पदाधिकारियों की हुई बैठक
इसे लेकर मंगलवार को डीइओ उपेंद्र नारायण और डीएसइ मारिया गोरिती तिर्की की बैठक हुई. बैठक में डीपीओ उदय कुमार, कस्तूरबा स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीपाली कुमारी, क्वेस्ट अलायंस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शीतांशु शर्मा, कस्तूरबा विद्यालय के सभी वार्डन, ज़िला स्कूल के प्रतिनिधि और राजकीय 10+2 गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका मंजू कुमारी ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-cm-trivendra-singh-rawat-resigns-suspense-on-the-next-chief-minister/35543/">उत्तराखंडCM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, अगले मुख्यमंत्री पर सस्पेंस
25 शिक्षकों ने ली ट्रेनिंग
इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के ज़िला प्रतिनिधि निलेश कुमार ने बताया कि पलामू ज़िले में 12 कस्तूरबा, जिला स्कूल और 2 राजकीय 10+2 गर्ल्स स्कूल में शुरुआत में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा. इन 14 विद्यालयों में संपूर्णा कंसोर्टियम के तहत विद्यालय स्तर पर सहयोग दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के लेकर ज़िले के 25 शिक्षकों ने राज्य स्तर JCERT रांची द्वारा 16 मॉड्यूल में ट्रेनिंग प्राप्त की है. इसका फायदा सभी को मिलेगा. इसे भी पढ़ें- ITI">https://lagatar.in/iti-limited-rae-bareli-recruitment-for-engineer-vacancy-soon-apply/35385/">ITILimited रायबरेली ने इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन