Pravin kumar
Ranchi : झारखंड सरकार ने मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JMHIDPCL) की स्थापना 2013 में की थी. इसका गठन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में की गई थी. इसका काम स्वास्थ्य विभाग में ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करना एवं आवश्यकता के अनुरूप खरीदारी करने के लिए किया गया था.
इन दिनों JMHIDPCL सुर्खियों में है. प्राप्त सूचना के अनुसार JMHIDPCL में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. JMHIDPCL को संभालने की जिम्मेदारी एमडी की होती है. JMHIDPCL के एमडी अब तक IAS ही रहे हैं. पिछले 3 माह में JMHIDPCL के 4 एमडी बदले गये. यह बदलाव ऐसे समय भी किया गया जब विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था. आम तौर पर बजट सत्र के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर कोई बदलाव नहीं किया जाता है. पढ़ें – असम बाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं
इसे भी पढ़ें – मंदिर-मस्जिद विवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील
25 फरवरी 2022 से 13 मई तक चार एमडी बदले गये
JMHIDPCL में 25 फरवरी 2022 से 13 मई 2022 तक कुल 48 दिनों में चार IAS अधिकारी एमडी बने. इसी बीच 20 दिन एमडी का पद भी रिक्त रहा. JMHIDPCL के पहले एमडी मनीष रंजन रहे हैं. वही आईएएस नैंसी सहाय 7 मई 2021 को पदभार लिया, जो 25 फरवरी 2022 तक रही. जिसके बाद 26 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक एमडी का पद खाली रहा. जिसके बाद 9 मार्च को आईएएस भुनेश प्रसाद सिंह ने योगदान दिया, जो 30 मार्च 2022 तक पद पर रहे. पुनः एक बार फिर एमडी का पद 31 मार्च से 8 अप्रैल तक खाली रहा. 9 अप्रैल को आईएएस सूरज कुमार को प्रभार दिया गया, जो 12 मई 2022 तक पद पर रहे. वहीं 13 मई 2022 को आईएएस मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को JMHIDPCL का एमडी बनाया गया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आईएएस मृत्युंजय वर्णवाल कब तक एमडी के पद पर रहते हैं.
इसे भी पढ़ें – सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट के 12 विशेषज्ञों को 1 साल का सेवा विस्तार
प्रतिबद्धता के अनुसार JMHIDPCL नहीं कर पा रहा काम
JMHIDPCL की प्रतिबद्धता झारखंड के लोगों को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने की है. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो रहा है. प्राप्त सूचना के अनुसार JMHIDPCL के एमडी पद पर राज्य के IAS अधिकारी नहीं रहना चाहते हैं. इस कारण काम काज में विभाग के वरीय अधिकारी अनावश्यक हस्तक्षेप माना जा रहा हैं. ऐसे में उनका हस्तक्षेप एमडी नहीं स्वीकार करते है, तो बदल दिये जाते है. बता दें कि JMHIDPCL की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी तमाम तरह की खरीदारी गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने की है, लेकिन यह खरीदारी झारखंड स्वास्थ्य मिशन के द्वारा ही कर ली जाती है.
इसे भी पढ़ें – मानसून ने आज निराश किया,केरल में दस्तक नहीं दी, मौसम विभाग ने दी नयी तारीख
क्या है JMHIDPCL का काम
JMHIDPCL का काम स्वास्थ्य विभाग के लिए सरकारी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों के लिए दवाओं के सर्जिकल सामान चिकित्सा उपकरण / उपकरण और कीटनाशक की खरीद करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के मौजूदा कामकाज और प्रक्रियाओं को उन्नत करने के लिय सार्वजनिक उपक्रम के रूप में कंपनी के अधिनियम 1956 के तहत राज्य सरकार ने बनाया था.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Exclusive : सांसद निशिकांत ने जिसे सिर्फ भार्गव कहा, कहीं वह पुनीत भार्गव तो नहीं ! जिसके नाम हैं कई भूखंड
Leave a Reply