Search

घायल दरोगा सुभाष चंद्र लकड़ा से मेडिका में मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, किया सम्मानित

Ranchi : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मेडिका अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने बदमाशों की गोली से घायल चुटिया थाना के दरोगा सुभाष चंद्र लकड़ा से मिलकर उनके हौसले को सलाम किया. दरसअल चेन छिनतई कर भाग रहे बदमाशों से दरोगा भिड़ गये. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के क्रम में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र लकड़ा घायल हो गए थे. उनका इलाज रांची के मेडिका हॉस्पिटल में चल रहा है. घायल दरोगा का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मेडिका अस्पताल पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-ordered-the-vc-and-cs-of-seven-universities-to-appear/39602/">हाईकोर्ट

ने सातों विश्वविद्यालयों के VC और सीएस को दिया हाजिर होने का आदेश

घायल दरोगा के परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मेडिका अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा से मिले. उन्होंने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. साथ ही मेडिका प्रबंधन को बेहतर इलाज का निर्देश भी दिया.

दरोगा को उनकी बहादुरी के लिए किया प्रोत्साहित

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घायल दरोगा से मामले की जानकारी ली और बहादुरी के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. दरोगा का हालचाल जाना और हौसला अफजाई के साथ ही बहादुरी के लिए पांच हजार रुपये और शॉल देकर सम्मानित किया.

अपराधियों को समाज की शांति भंग करने की इजाजत नहीं

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने कहा कि सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र लकड़ा की जांघ में गोली लगी है. कल ऑपरेशन होगा. मैंने मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा है. इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दूंगा. मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि इस साहसिक काम के लिए दरोगा सुभाष चंद्र लकड़ा का उत्साहवर्धन करें. उन्होंने कहा कि पुलिस का मनोबल ऊंचा है. अपराधियों को समाज की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसे भी पढ़ें - चालू">https://lagatar.in/badal-patralek-was-seen-sleeping-in-the-current-house-the-associate-minister-was-uncomfortable/39558/">चालू

सदन में सोते दिखे बादल पत्रलेख, सहयोगी मंत्री दिखे असहज, झकझोर कर जगाया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp