वीकेंड लॉकडाउन से छूट व दुकान खोलने का समय बढ़ाने की मांग लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिला चैम्बर

Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में मिला. इस दौरान मंत्री को एक मांग पत्र सौंपकर कोरोना के कारण वीकेंड लॉकडाउन (रविवार) पूरी तरह हटाने तथा रविवार को रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग की. चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि अभी पर्व-त्योहार का मौसम है. कम समय तक के लिए दुकानें खोले जाने के सरकार के आदेश से कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए रविवार को भी अन्य दिनों की तरह दुकानें खोलने की तथा इसका समय रात 10 बजे तक करने की अनुमति दी जाये. ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में चैम्बर अध्यक्ष की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट भी किया जा चुका है. साथ ही मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी भेजा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर का आकलन कर रही है. जल्द ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में मानव केडिया, नीतेश धूत, दिलीप गोलछा, मुकेश मित्तल, किशोर गोलछा, भरत मकानी, पीयूष चौधरी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment