एमजीएम पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, माना-मॉड्य़ूलर आईसीयू के निर्माण में तकनीकी खामी, घटिया सामग्री का प्रयोग

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में अमेरिका इंडो फाउंडेशन (एआईएफ) की ओर से तैयार किए गए 100 बेड के मॉड्यूलर आईसीयू में विस्फोट होने तथा कुछ हिस्सा ढहने के मामले का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया है. इस घटना की जानकारी के बाद शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे तथा स्थल निरीक्षण करते हुए पूरे मामले से अवगत हुए. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मॉड्यूलर आईसीयू के निर्माण में तकनीकी गड़बड़ियां एवं घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने इसकी जांच कराने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच का जिम्मा जिले के उपायुक्त एवं अस्पताल अधीक्षक को दिया गया है. दोनों की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment