Search

एमजीएम पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, माना-मॉड्य़ूलर आईसीयू के निर्माण में तकनीकी खामी, घटिया सामग्री का प्रयोग

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में अमेरिका इंडो फाउंडेशन (एआईएफ) की ओर से तैयार किए गए 100 बेड के मॉड्यूलर आईसीयू में विस्फोट होने तथा कुछ हिस्सा ढहने के मामले का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया है. इस घटना की जानकारी के बाद शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे तथा स्थल निरीक्षण करते हुए पूरे मामले से अवगत हुए. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मॉड्यूलर आईसीयू के निर्माण में तकनीकी गड़बड़ियां एवं घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने इसकी जांच कराने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच का जिम्मा जिले के उपायुक्त एवं अस्पताल अधीक्षक को दिया गया है. दोनों की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ईश्वर का शुक्र की मरीज नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था: बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेब को ध्यान में रखते हुए फौरी तौर पर 100 बेड के इस अस्पताल का निर्माण किया गया है. उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह गनीमत है कि वहां अभी कोई मरीज नहीं है. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्था में परिवर्तन होने का हवाला देते हुए कहा कि एमजीएम के भवन एवं व्यवस्थाएं धीरे-धीरे बदल रही हैं, जो प्रारंभिक हैं. आने वाले समय में यहा बहुत बड़ा बदलाव दिखेगा. इसपर विस्तृत रुप से कार्य किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp