Search

सूचना आयोग में 8735 केस पर नहीं हो पा रही सुनवाई

Ranchi: सूचना आयोग में लगभग 20 महीने से सुनवाई नहीं हो पा रही है. इस वजह से 8735 वादों में सुनवाई नहीं हो पा रही है. लिहाजा, राज्य में सूचना अधिकार अधिनियम का जमकर उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से आम जनता परेशान और हलकान हैं. सूचना आयोग में फिलहाल ना तो मुख्य सूचना आयुक्त हैं और ना ही एक भी सूचना आयुक्त हैं. मुख्य सूचना आयुक्त का 30.11.19 कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके कुछ दिनों के बाद वर्ष 2020 के मई महीने में एक मात्र सूचना आयुक्त की सेवा अवधि समाप्त हो गई थी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/in-dhanbad-students-blocked-the-road-regarding-the-result-demanding-to-pass/122068/">धनबाद

में विद्यार्थियों ने रिजल्ट को लेकर किया सड़क जाम, पास करने की मांग
बीते साल कार्मिक विभाग ने सूचना आयुक्त के लिए आवेदन मांगा था. मुख्य सूचना आयुक्त के एक पद और सूचना आयुक्त के 6 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. कई लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन दिया थ. इसके बावजूद सूचना आयोग में फिलहाल रिक्तियों के लिए कोई भी अग्रतर कार्रवाई नहीं की गई है.

नायक ने राज्यपाल, सीएम को भेजा पत्र

झारखंडी सूचना अधिकार मंच के विजय शंकर नायक ने इसे लेकर राज्य  और सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जल्द से जल्द पदों को भरने का अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें-मौसम">https://lagatar.in/as-soon-as-the-weather-clears-the-number-of-people-suffering-from-viral-infection-increased-in-sadar-hospital/122021/">मौसम

साफ होते ही सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़, वायरल इंफेक्शन से ग्रसित लोगों की संख्या अधिक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp