Search

राज्य भर की निचली अदालतों में सुनवाई का समय बदला, मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन गिनती के वकील पहुंचे

Ranchi: सोमवार से जिला अदालतों में सुनवाई का समय बदल गया है.राज्य भर की निचली अदालतों में सुबह से ही मुववकिल और वकीलों का जमावड़ा लग गया. रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में 5 अप्रैल से डे की बजाय अब मॉर्निंग कोर्ट में काम-काज चला. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई की यह प्रक्रिया 26 जून तक जारी रहेगी. मॉर्निंग कोर्ट के दौरान अदालती कार्यवाही का समय सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें -Whatsapp">https://english.lagatar.in/new-features-to-bring-whatsapp-soon-users-can-change-the-color-of-chat/45602/">Whatsapp

जल्द लाने वाला है नया फीचर, यूजर्स चैट के कलर को कर सकेंगे चेंज 

अप्रैल में सभी न्यायलयों को मॉर्निंग कोर्ट में तब्दील कर दिया जाता है

दरअसल काफी लंबे अरसे से यह व्यवस्था लागू की गई है कि अप्रैल माह के पहले सोमवार से सभी न्यायलयों को मॉर्निंग कोर्ट में तब्दील कर दिया जाता है. इसी व्यवस्था के तहत हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर सभी जिला अदालतों के जिला जज को यह व्यवस्था बहाल करने का आदेश दिया है. इस पत्र के साथी यह भी निर्देश दिया गया है कि मॉर्निंग कोर्ट के दौरान भी कोविड-19 से जुड़ी हुई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -जानिये,">https://english.lagatar.in/know-why-some-independent-candidates-are-seeking-votes-for-others-by-nominating-themselves-in-madhupur/45598/">जानिये,

मधुपुर में खुद नामांकन कर क्यों दूसरे के लिए वोट मांग रहे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार

मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन गिनती के अधिवक्ता ही कोर्ट परिसर में पहुंचे

रांची सिविल कोर्ट में कई अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों के साथ कोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई चल रही है. जिसकी वजह से सिविल कोर्ट मे मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन काफी कम भीड़ भाड़ देखने को मिली. आम लोगों को तो कोर्ट परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई है.आम दिनों में जो बार भवन और कोर्ट परिसर  वकीलों से गुलजार रहता था. वहां  मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन गिनती के अधिवक्ता ही कोर्ट परिसर में पहुंचे. https://english.lagatar.in/the-issue-of-employment-modi-said-new-world-order-would-you-like-to-ready-for-uberization/45532/

https://english.lagatar.in/order-of-bombay-hc-cbi-will-investigate-the-allegations-of-recovery-of-100-million-rupees-on-deshmukh/45590/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp