Search

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही, छह लोग लापता, मणिकर्ण में टूरिस्ट कैंप तबाह

Kullu : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही मचने की खबर है. बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. बादल फटने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ की वजह से करीब छह लोग लापता हो गये हैं. पार्वती नदी का वाटर लेवल बढ़ने से संकट बढ़ गया है, क्योंकि नदी का पानी आसपास के गांवो में पहुंच गया है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई घर तबाह हो जाने की बात सामने आयी हैं. मणिकर्ण में टूरिस्ट कैंप डैमेज हो जाने की बात कही जा रही है. कुल्लू पुलिस ने जानकारी दी कि आज बुधवार को कुल्लू में बादल फटने से मणिकर्ण घाटी में बाढ़ आ गयी. हालात बेकाबू हो गये हैं. प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने की कवायद में जुट गया है. इसे भी पढ़ें : TMC">https://lagatar.in/tmc-shrugs-off-mahua-moitras-statement-she-had-commented-on-maa-kali-clarified-i-did-not-support-any-poster/">TMC

ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा किया, मां काली पर की थी टिप्पणी, सफाई दी, मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया

लोगों से अपील, सुरक्षित स्थानों पर ही रहें, नदियों के किनारों पर न जायें

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बारिश ने मणिकर्ण में भी तबाही मचाई है. यहां पर दर्जनों टूरिस्ट कैंप और घर डैमेज हो गये हैं. आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की वजह से करीब छह लोग लापता हो गये हैं. उनकी तलाश की जा रही है. खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वह सुरक्षित स्थानों पर ही रहे. नदियों के किनारों पर न जायें. 3 प्रोजेक्ट्स को भी नुकसान हुआ है. बाढ़ के चलते डैम का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है.एसपी शर्मा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहा है. प्रदेश में जहां पिछले दो दिन से बारिश हो रही है, वहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें :  महाराष्ट्र">https://lagatar.in/the-politics-of-maharashtra-is-still-on-fire-shinde-said-the-mva-government-was-unable-to-take-a-decision-on-the-issue-of-hindutva-savarkar-dawood-ibrahim/">महाराष्ट्र

की सियासत में अभी भी आग बरस रही, शिंदे बोले, हिंदुत्व, सावरकर, दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर MVA सरकार निर्णय लेने में असमर्थ थी

मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात,महाराष्ट्र तक बारिश ही बारिश 

मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक और महाराष्ट्र से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मॉनसून की भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में लोगों को हलकान कर दिया है.  कहीं कार सैलाब में डूबी है तो कहीं बस बीच मझधार में फंसी है. मुंबई में लगातार हो रही मॉनसून की बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. देश की आर्थिक राजधानी के कई इलाके जलजमाव से जूझ रहे हैं.  खबर है कि पानी भरने की वजह से अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है. खबरों के अनुसार बीएमसी की टीम जलभराव वाले इलाकों में तैनात की गयी है.मौसम विभाग (IMD) ने 8 जुलाई शुक्रवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में बारिश जारी है [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp