Search

हेमंत सरकार झूठे वादे कर के सत्ता में आई : सुदेश महतो

Medininagar : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि वर्तमान सरकार झूठे वादे कर के सत्ता में आई है. सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष पांच लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन अभी तक यहां के युवा नौकरी से वंचित है. बाहर पलायन कर रहे हैं. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि साल 2024 में गैर जवाबदेह सरकार को बदलने के लिए तैयार रहना होगा. साढ़े तीन साल में सरकार ने कोई काम नहीं किया है. सरकार सदन के बाहर व सदन के अंदर झूठ बोल रही है. लोगों को दिए गए आरक्षण का वायदा सरकार पूरा नहीं कर रही है. नगर निकाय चुनाव नहीं करवा पा रही है. सरकारी पदाधिकारी नगर निकाय चलाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-police-officers-should-study-crpc-regularly-chief-district-judge/">साहिबगंज

: पुलिस पदाधिकारी सीआरपीसी का नियमित अध्ययन करें : प्रधान जिला जज

सरकारी पदाधिकारी का आचरण सरकार ने बदला : सुदेश महतो

सुदेश महतो ने आरोप लगाया कि सरकारी पदाधिकारी का आचरण सरकार ने बदल दिया है. कोई भी अधिकारी पंचायत या ब्लॉक नहीं जाते. सिर्फ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. उससे कोई फायदा नहीं हुआ. गरीबों के द्वारा जो आवेदन दिया गया था, उसे सरकारी कर्मचारियों ने आवेदन को रास्ते में ही फेंक दिया. सरकार जी हुजूरी से चल रही है. आजसू सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि पलामू के संसाधन को लूटा जा रहा है. जनता को जन मुद्दों के साथ खड़ा रहना होगा. सुदेश महतो ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि लातेहार में अभी तक पीजी की पढ़ाई नहीं हो रही है. पलामू में जितने बच्चे मैट्रिक पास कर रहे हैं, उन सभी बच्चों का इंटर में एडमिशन नहीं हो पा रहा है. यह सरकार झूठ का पुलिंदा है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nephew-stole-61-lakh-47-thousand-from-maternal-uncles-account-nephew-arrested/">धनबाद

: मामा के खाते से भांजा ने उड़ाये 61 लाख 47 हजार, भांजा गिरफ़्तार

पलामू में अकाल व सुखाड़ : देवशरण भगत

वही आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि पलामू में अकाल व सुखाड़ है. लेकिन यहां बौद्धिक क्षमता बहुत ज्यादा है. पलामू की धरती नेतृत्व पैदा करता है. अक्टूबर में राज्यस्तरीय केंद्रीय महाधिवेशन होगा. जिसमें पलामू के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आना है. जब अधिवेशन होगा तो वहां पलामू बोलेगा. वहीं पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता ने कहा कि आजसू झारखंड के भावी खेवनहार है. राज्य सरकार झूठ के नाव पर चढ़कर आई है. झारखंड पर मूलवासी का अधिकार होना चाहिए. लेकिन यहां पर जल, जंगल और जमीन लूटने का काम किया जा रहा है. केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि आजसू पंचायत में जाकर लगातार जनता के बीच काम करेगी. सरकार खोखले वादे करके सत्ता में आई है. इस मौके पर पलामू जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी ने मंच का संचालन किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन आजसू नेता सतीश कुमार ने किया. इस मौके पर गढ़वा जिला अध्यक्ष, लातेहार जिला अध्यक्ष, नजमी अंसारी, बबन कुमार, राकेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp