हिमंता, कहा – मीर को निकालो, मैं भी चला जाऊंगा
हेमंत की हकीकत महिलाएं जान चुकी हैं
हेमंत अपनी नाकामियों को छुपाने और महिलाओं को दिग्भ्रमित करने के लिए चुनाव से ठीक पहले विधवा महिलाओं का पेंशन बंद कर मंईयां योजना शुरू की है. माताएं बहनें हेमंत की हकीकत जान चुकी हैं, इसलिए हेमंत सरकार चुनाव के समय महिला हितैषी बनने का ढोंग रच रही हैं. नारी सशक्तीकरण का कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. वर्तमान में भाजपा शासित राज्यों में माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की ऐसी योजनाएं पहले से ही क्रियान्वित हैं. झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनने के साथ ही माताओं व बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए गोगो दीदी योजना के तहत के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-cornered-pm-and-election-commission-said-no-leave-is-being-given-for-pms-visit/">CMने PM व चुनाव आयोग को घेरा, कहा – PM के दौरे को लेकर नहीं दी जा रही किसी प्रकार की छुट्टी [wpse_comments_template]