Arun Kumar
Garhwa: गढ़वा में रविवार को दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कन्या मध्य विद्यालय में गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक नीतीश निशांत, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, पूर्व नपं अध्यक्ष अनिता दत्त और एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव शामिल हुए.
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी थे. उन्हें सभी खेलों से काफी लगाव था. उनके पुत्र होने के नाते मेरे रग-रग में भी खेल बसा हुआ है. पूरे राज्य में जहां कहीं भी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की बात आती है, मैं निजी कोष से हर संभव मदद करता हूं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रण लेना होगा कि हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लें और मेडल प्राप्त करें. आज की इस प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया. ये हम सभी के लिए गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: दुर्घटना में पैरों का संतुलन खोने वाले मो. जावेद भारत भ्रमण कर बता रहे प्राथमिक उपचार का महत्व
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि यहां के खिलाड़ी राज्य ही नहीं बल्कि देश विदेश स्तर पर आगे बढ़े. अभी तक जितने भी सरकारें बनी किसी ने खिलाड़ियों और खेल पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार खेल पर ध्यान दे रही है. सरकार बनते ही उन्होंने सबसे पहले खेल पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की. इस मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक, ऐथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पाठक, सचिव ओमप्रकाश तिवारी, जेएमएम के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, जिला खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, धीरज दुबे, संतोष केसरी, कमलेश पांडे और दिलीप गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- योगी 25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह
Leave a Reply