ने पशु चिकित्सक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू
पार्सल कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन
इसके साथ ही पिछले साल बनकर तैयार पार्सल गोदाम और पार्सल कार्यालय का भी लोकार्पण किया गया. गोदाम और कार्यालय को बने हुए 6 महीने से भी अधिक हो चुके थे. यह पार्सल कार्यालय स्टेशन के बगल में ही आरपीएफ पोस्ट के नजदीक बनाया गया है. नया पार्सल गोदाम काफी बड़ा है और इसे हवादार बनाया गया है. जबकि पुराने पार्सल गोदाम को स्टेशन इस टर्मिनल भवन में ही एक छोटे से स्थान में चलाया जा रहा था. पार्सल गोदाम के अलग हो जाने से स्टेशन में यात्रियों के लिए अधिक जगह उपलब्ध हो जाएगी. बनकर तैयार हो जाने के बावजूद पार्सल गोदाम का कोरोना वायरस और इसके प्रसार के कारण उद्घाटन के इंतजार में था. रांची स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. ऐसे में पार्सल कार्यालय और माल गोदाम को व्यवहार में लाना जरूरी हो गया था. इसे भी पढ़ें - ड्राई">https://lagatar.in/10-lakh-people-still-addicted-to-dry-state-bihar-facts-come-in-national-survey/40312/">ड्राईस्टेट बिहार में अब भी 10 लाख लोगों को नशे की लत, राष्ट्रीय सर्वेक्षण में आये फैक्ट्स
Leave a Comment