Search

बोकारो में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा - संजीव सिंह

Bokaro: सुप्रीम कोर्ट के वकील संजीव कुमार सिंह झारखंड में आमजनों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना चाहते हैं. इसके लिए आमलोगों को मुहिम से जुड़ने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने लगातार मीडिया के साथ अपने विचार साझा किये.

लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में राष्ट्र और राज्यों की स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या स्थिति रही यह किसी से छिपी नहीं है. वर्तमान में झारखंड में एम्स और वेल्लौर जैसी सुविधा अत्यंत आवश्यक हो गई है. बोकारो जैसे शहर में जहां झारखंड के हर कोने से लोग रेल, वायु और सड़क यातायात सुविधा होने से आसानी से पहुंच सकते हैं. ऐसी स्थिति में बोकारो में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा होना अनिवार्य है. लेकिन इस मामले में यहां स्थिति ठीक नहीं है. झारखंड की जनता को इलाज के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है, जो काफी खर्चीला है. सामान्य लोगों के लिए खर्च वहन करना काफी कठिन है. इसे भी पढ़ें- वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी

में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली

सकारात्मक मुहिम पर कार्य कर रहा हूं

कहा कि इस तरह के हालात को देखते हुए मैंने एक संकल्प लिया है. इसी सकारात्मक मुहिम पर मैं कार्य कर रहा हूं. इसी के तहत बोकारो में एक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया जाएगा. साथ ही सारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हेल्थ यूनिट उपलब्ध कराया जाएगा ताकि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. देश और झारखंड के जन सामान्य से अपील है कि इस मुहिम में मेरा साथ दें. जिससे झारखंड और बोकारो शहर का कायाकल्प हो सके. संजीव कुमार सिंह का पैतृक निवास बोकारो है. वे यहां के लिए कुछ बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं. इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/will-modi-still-retain-his-minister-of-state-for-home/">क्या

मोदी अपने गृह राज्यमंत्री को अब भी साथ में बनाए रखेंगे?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp