
भू राजस्व और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं शिकायत के मामले - लोकायुक्त

Ranchi : झारखंड के लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लोकायुक्त को और सशक्त किये जाने का आग्रह किया है. रांची स्थित लोकायुक्त कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने भ्रष्टाचार को राज्य की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक बताते हुए कहा कि एसीबी द्वारा पीई दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जटिलता को सरल करने की जरूरत है. साथ ही कहा कि तभी लोग लोकायुक्त के प्रति आशान्वित होंगे.