कोर्ट की तरफ से एक अहम फैसला सुनाया गया था. फैसला यह था कि देश के किसी भी हिस्से में एनएच से 500 मीटर के दायरे में शराब की ना तो दुकान रहेगी और ना ही कोई बार होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देश की सभी शराब दुकानें और बार, जो एनएच से 500 मीटर के दायरे में आ रहे थे, बंद कर दिए गए. लेकिन इस फैसले का कोई भी असर रांची जिले के ओरमांझी स्थित मधुवन रेस्टोरेंट पर नहीं पड़ा. यहां खुलेआम रेस्टोरेंट में सभी तरह की शराब और बीयर परोसी जा रही है, वो भी खुलेआम. ऐसा भी नहीं है कि इस बात की जानकारी वहां के लोकल प्रशासन या फिर रांची के उत्पाद विभाग को नहीं है. इसके बावजूद यहां धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही है. इसे भी पढ़ें : फिर">https://english.lagatar.in/the-sound-of-lockdown-again-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-amidst-increasing-cases-of-corona/45761/">फिर
लॉकडाउन की आहट? कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक [caption id="attachment_45790" align="aligncenter" width="400"]
alt="" width="400" height="600" /> मधुवन रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड, जहां मिलने वाली शराब की कीमतें भी अंकित हैं[/caption]
मधुवन के मेन्यू में भी दिख जाएंगी सभी तरह की शराब, ऑनलाइन भी लिया जाता है पेमेंट
सुप्रीम कोर्ट का फैसला 15 दिसंबर 2016 में आया. इसके बाद चोरी छिपे एनएच के किनारे शराब बेचे जाने की खबर आती रहती है. लेकिन ऐसा शायद ही देखा गया हो कि एनएच के किनारे का कोई रेस्टोरेंट या होटल अपनी मेन्यू में सभी तरह की शराब के हर कलेक्शन को रखता हो. वाइन, बीयर, व्हीस्की और स्कॉच सभी तरह की शराब और उसकी रेट का उल्लेख मधुवन रेस्टोरेंट के मेन्यू में है. लगातार की टीम जब वहां पहुंची तो वहां काम करने वाले से बीयर की डिमांड की. उसे कहा कि बियर के साथ दूसरे तरह की शराब भी यहां उपलब्ध है. लेकिन उसके लिए पेमेंट पहले करना होगा. पेमेंट जैसे मर्जी की जा सकती है. कैश या ऑनलाइन. [caption id="attachment_45792" align="aligncenter" width="400"]alt="" width="400" height="600" /> मधुवन रेस्टोरेंट में ऐसे बेची जा रही शराब[/caption]
एनएच के किनारे शराब बेचने वाले पर होगी कार्रवाईः सहायक उत्पाद आयुक्त
इस मामले पर लगातार ने रांची जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी से बात की. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनएच से 500 मीटर दायरे से सभी शराब दुकान हटा ली गई हैं. फिर भी अगर कोई शराब बेचने के काम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कर रहा है कि विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा. कहा कि मैं मधुवन रेस्टोरेंट में टीम भेजकर इसकी जांच करवा लेता हूं. https://english.lagatar.in/case-of-cancellation-of-land-of-nishikant-dubeys-wife-high-court-seeks-response-from-deoghar-dc-and-revenue-secretary/45741/https://english.lagatar.in/the-sound-of-lockdown-again-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-amidst-increasing-cases-of-corona/45761/
Leave a Comment