Search

एन एच 33 पर हाईवा ने ट्रांसफार्मर पोल को मारी जोरदार टक्कर, चालक और उपचालक फरार

Ranchi: एन एच 33 पर रविवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे जेएमडी कंस्ट्रक्शन का हाईवा (जेएच01सीवाई6900) असंतुलित होकर ट्रांसफार्मर की पोल से टकरा गया. यह घटना ओरमांझी के पशु चिकित्सालय के समीप घटी है. हाइवा रांची से रामगढ़ की और तेज गति से जा रहा था. इससे बिजली के खंभे में लगा ट्रांसफार्मर गिर गया और हाइवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें:">https://english.lagatar.in/corona-update-more-than-more-than-1-lakh-52-thousand-patients-were-found-in-a-single-day-839-death-in-24-hours/48474/">

Corona Update: एक दिन में रिकॉर्ड डेढ़ लाख से ज्यादा मिले मरीज, 24 घंटे में 839 ने तोड़ा दम

हाइवा चालक और उप चालक फरार

घटना रविवार की सुबह साड़े चार बजे की बताई जा रही. घटना में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है. घटना के बाद से गाड़ी के चालक और उप चालक फरार हैं. घटना की खबर पाते ही ओरमांझी थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस की छानबीन के बाद यह पता चला कि चालक घटनास्थल से लापता है. आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद  पुलिस गाड़ी जब्त कर थाने ले गई.

ट्रांसफार्मर के गिरने से उस क्षेत्र क बिजली काट दी गई है

हाईवा में कोई समान नहीं लदा था. इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि गाड़ी कहीं से लोड सामान उतार कर वापस लौट रही थी. पुलिस भी समझ नहीं पा रहे हैं कि घटनास्थल से चालक और उप चालक क्यों फरार हैं.

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस. वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर के गिर जाने से क्षेत्र में बिजली काट दी गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: रिम्स">https://english.lagatar.in/7-more-students-of-rims-dental-corona-positive-oxygen-level-of-some-students-is-decreasing/48498/">रिम्स

डेंटल के 7 और छात्र कोरोना पॉजिटिव, कुछ स्टूडेंट्स का घट रहा ऑक्सीजन लेवल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp