Srinagar : श्रीनगर में जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने रविवार को संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया. ये मुठभेड़ श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हुई है. हालांकि सैफुल्लाह के मारे जाने और उसकी पहचान को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है. मुठभेड़ के बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गयी है.
इस मुठभेड़ में सैफुल्लाह के एक साथी को सेना ने जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की है. सैफुल्लाह को इसी साल हिजबुल रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद चीफ कमांडर बनाया था. रंगरेथ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकी के छिपे होने कि मिली थी गुप्त सूचना
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हिजबुल के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर यहां सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया. एनकाउंटर के दौरान ही उपद्रवियों ने हिंसक प्रदर्शन कर ऑपरेशन में खलल डालने का प्रयास किया. लेकिन सीआरपीएफ ने आंसू गैस के गोले दागकर सभी को मौके से भगा दिया.
72 घंटे में ही भाजपा नेताओं के हत्यारे का किया काम तमाम
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के बताया कि 72 घंटे पहले हुई भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्यारे का काम तमाम कर दिया गया. उन्होंने बताया कि नेताओ की हत्या के पीछे सैफुल्लाह का ही हाथ था.
प्रदर्शन की आड़ में भागने की कोशिश किया था सैफुल्लाह
संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा गया. इस दौरान लोगों ने वहीं हिंसक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसकी आड़ में आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की. हालांकि सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यहां हिजबुल के कमांडर सैफुल्लाह हैदर को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमनें ऑपरेशन में सैफुल्लाह को मार गिराया है. अभी उसकी पहचान की जा रही है, लेकिन 95 फीसदी तय है कि यह सैफुल्लाह ही है.