LagatarDesk : बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ का आगाज 23 अगस्त से हो चुका है. हर कंटेस्टेंट शो से अच्छे पैसे जीतकर जा रहे हैं. हालांकि कुछ कंटेस्टेंट शो में आगे तक नहीं जा सकें. आखिरकार दर्शकों को जिसका इंतजार था वो वो पल आ ही गया. देश को इस शो का पहला करोड़पति मिल गया. केबीसी में हिमानी बुंदेला इस साल की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. हालांकि हिमानी का 7 करोड़ जीतने का सपना अधूरा रह गया.
अमिताभ ने 1 करोड़ के लिए पूछा था ये सवाल
अमिताभ बच्चन ने हिमानी से 1 करोड़ के लिए 15वां सवाल पूछा. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते हुए नूर इनायत खान ने कौन से नाम का इस्तेमाल किया था ? इस सवाल के जवाब के तौर पर ऑप्शन दिये गये थे - वेरा एटकिंस, क्रिस्टीना स्कारबेक, जुलिएन अइसनेर, जीन मैरी रेनियर. इस सवाल का सही जवाब देकर हिमानी ने एक करोड़ रुपये जीत लिये.
https://twitter.com/SonyTV/status/1431955803288731659 7 करोड़ के सवाल पर हिमानी ने किया क्वीट
बता दें कि हिमानी 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास ना ही कोई लाइफलाइन बची थी. इसलिए उन्होंने गेम क्वीट कर दिया.
7 करोड़ रुपये के लिए हिमानी बुंदेला से पूछा गया ये सवाल - डॉ. बी आर अंबेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत किये गये थीसिस का शीर्षक क्या था, जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टर की उपाधि दी गयी थी? इसके ऑप्शन थे - द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया, द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी, नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया, द लॉ एंड लॉयर्स. इसका सही जवाब था - ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी’.
केबीसी की पहली दृष्टिहीन कंटेस्टेंट
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने वाली हिमानी बुंदेला पहली दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं. वो बचपन से ही केबीसी पर आना चाहती थीं. दृष्टिहीन होने के बावजूद उन्होंने गेम काफी अच्छे से खेला. उनके अंदर हौसले की कमी नहीं है. [wpse_comments_template]